हमने कहा फ़ेसबुक, ज़करबर्ग बोले ब्यूटीफ़ुल!
राजस्थान के अलवर में चंदौली गांव के साइबर सेंटर में कंप्यूटर और इंटरनेट सीखने आए बच्चों के चेहरे पर अलग ही चमक दिखाई देती है. इन्हें यहां इंटरनेट, पॉवर प्वाइंट और पेंट ब्रश सीखने को तो मिलता ही है, बल्कि कभी-कभी फ़ेसबुक और गेम्स खेलने का भी मौक़ा मिल जाता है. इंटरनेट पर इन्हें सबसे…