ये हैं चंदौली के ‘ऑनलाइन शॉपिंग हीरो’

अलवर के चंदौली गांव में 19 साल के मोहम्मद कमरु ख़ान की मोटरसाइकल के खासे चर्चे हैं. ये शोरूम से ख़रीदी कोई आम बाइक नहीं, बल्कि ऑनलाइन खरीदी गई सेकेंड-हैंड बाइक है. इस बाइक पर बड़ी शान से पोज़ देते हुए मोहम्मद कमरू ख़ान कहते हैं, “मैंने ये बाइक पिछले साल ओएलएक्स वेबसाइट से ख़रीदी…

‘अब न जाएंगे चंदेरी की गलियां छोड़ कर’

मध्य प्रदेश के चंदेरी कस्बे में हर घर की खिड़की बुनकरों की ज़िंदगी दिखाती एक झरोखा सा है. यहां घर-घर में साड़ी बुनने के हैंडलूम लगे हैं. बाहरी तापमान 45 डिग्री सेलसियस है और भरी दोपहरी में बिजली भी गुल है. लेकिन बुनकर इन सब की परवाह किए बिना लूम पर साड़ियां बुन रहे हैं.…